Hemchand Yadav vishwavidyalay, durg university, Admission form session 2024-25

Hemchand Yadav vishwavidyalay, durg, Admission form session 2024-25: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, छत्तीसगढ़ नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सत्र 2024 25 के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं पूर्ववत स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा में नियमित प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन (online) पद्धति से प्रवेश आवेदन फार्म प्रारंभ कर दिया गया है: 

Hemchand Yadav vishwavidyalay, durg university, Admission form session 2024-25
Hemchand Yadav vishwavidyalay, durg university, Admission form session 2024-25

प्रथम चरण हेतु प्रवेश तिथि 

  • प्रवेश आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरने की तिथि (start date/last date): 18.06.2024 से 30.06.2024 तक है। 
  • मेरिट सूची जारी करने की तिथि 2.7.2024 तक (50% सीटो हेतु)
  • महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 3.7.2024 से 8.7.2024 तक।

द्वितीय चरण हेतु प्रवेश तिथि 

  • प्रवेश आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरने की तिथि: 09.07.2024 से 20.07.2024 तक है। 
  • मेरिट सूची जारी करने की तिथि 22.7.2024 तक (शेष रिक्त सीटो हेतु)
  • महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 23.7.2024 से 31.7.2024 तक।

तृतीय चरण हेतु प्रवेश तिथि 

  • प्रवेश आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरने की तिथि 01.08.2024 से 09.08.2024 तक है। 
  • मेरिट सूची जारी करने की तिथि 10.8.2024 तक (शेष रिक्त सीटो हेतु)
  • महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 12.08.2024 से 14.08.2024 तक।

उन कक्षाओं का नाम जिनके लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है: 

पाठ्यक्रम (सेमेस्टर पद्धति) 

  • बीकॉम, बी.बी.ए, बी.एससी, बी.सी.ए. बी.ए., बीएससी गृह विज्ञान। 

पाठ्यक्रम (वार्षिक पद्धति)

  • बी.लिब., पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग 

पूर्ववत स्नाकोत्तर पी.जी. डिप्लोमा/डिप्लोमा/अन्य समस्त पाठ्यक्रम (सेमेस्टर)

  • एम.ए.,  एम.एससी, एम.काम,  एम.लिब., पीजी डिप्लोमा इन योगा,...  अन्य।  

छात्र/छात्राओं  हेतु निर्देश: 

  • समस्त विद्यार्थियों को ABC (एकेडमिक बैंक का क्रेडिट) आईडी बनाना अनिवार्य है ABC (एकेडमिक बैंक का क्रेडिट) आईडी बनाने के बाद ही विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फॉर्म भर सकेंगे: https://www.abc.gov.in
  • ऐसे नियमित विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में ABC (एकेडमिक बैंक का क्रेडिट) आईडी बना ली है उन्हें दोबारा ABC (एकेडमिक बैंक का क्रेडिट) आईडी बनाने की और आवश्यकता नहीं होगी। 

ऑनलाइन आवेदन (online application) कैसे करें? 

  • सबसे पहले दुर्ग विश्वविद्यालय के ऑफिसियल ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें: https://www.durguniversity.ac.in/
  • लेफ्ट मेनू पर क्विक लिंक पर,  Admission form session 2024-25 पर क्लिक करें।  
Note: Hemchand Yadav vishwavidyalay, durg university, Admission form session 2024-25 के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए .PDF file को Download कर सकते है। 

Admission form session 2024-25, durg university, Notification (.PDF File) - Download

Comments

Jobs

SSC RRB UPSC POLICE

Popular Posts

CG TET Exams old (Previous Year) question paper download pfd - ldkalink

CGTET 2024 ADMIT CARD DOWNLOAD - ldkalink